भतरौजखान में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। आज पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे एक पिकअप (संख्या UP22BT 4441) मिर्च लेकर भतरौजखान से स्वार रामपुर की ओर जा रही थी। तभी चौड़ी घट्टी से पनुवादोखन बैंड के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 70 फीट गहरी खाई में गिर गया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 के माध्यम से भतरौजखान पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू उपकरण की मदद से स्थानीय जनता के सहयोग से सभी 6 घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए पीएचसी भतरौजखान पहुंचाया गया।
◆ 🚑 घायल व्यक्तियों का विवरण
👉 अय्यूब (45) पुत्र मेहमूद, निवासी स्वार रामपुर
👉 नन्हें (40) पुत्र गुलाम साबी
👉 जलीस (35) पुत्र गुलाम साबी
👉 राकिब (35) पुत्र साबीर
👉 सफी अहमद (60) पुत्र अब्दुल हकीम
👉 अकरम (53) पुत्र छोटे – गंभीर रूप से घायल
गंभीर रूप से घायल अकरम को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर किया गया। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
◆ 👮♂️ रेस्क्यू टीम में शामिल पुलिसकर्मी
✔️ उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार
✔️ हेड कांस्टेबल मोहन चंद्र
✔️ हेड कांस्टेबल श्रवण सैनी
✔️ हेड कांस्टेबल योगेश कुमार
✔️ होमगार्ड शिव शंकर
✔️ होमगार्ड प्रवीण चंद्रा
✔️ होमगार्ड प्रमोद कुमार
पुलिस की तत्परता से सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उनकी जान बच सकी। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।