Almora Breaking, 28 April 2020
अल्मोड़ा। लॉक डाउन के कारण पसरी खामोशी के चलते गुलदार (Leopard) दिन में ही आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रूख कर रहे है। हालत यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही नगरीय क्षेत्रों में गुलदार (Leopard) दिन दहाड़े दिख रहे है।
ताजा घटना डोबा क्षेत्र की है। जहां सरना गांव में गुलदार(Leopard) एक बछिया पर झपटा। घटना दिन में लगभग 2:30 बजे की है। यहां महेश चन्द्र तिवारी के आंगन में घास चर रही बछिया को गुलदार (Leopard) लोगों की आंखो के सामने उठा ले गया। गुलदार (Leopard) के अचानक बछिया पर झपटने से लोग दहशत में आ गये। आस पास के लोग हो हल्ला करते हुए गुलदार के पीछे भागे तो गुलदार (Leopard)बछिया को छोड़कर भाग गया। बछिया के शरीर पर कई खरोंचे आई है लेकिन वह स्वस्थ हैं।
तीन गुलदार (Leopard) घूम रहे है क्षेत्र में
क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरूरानी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में गुलदार (Leopard) की आमद से लोग दहशत में है। उन्होने आरोप लगाया कि वन विभाग को बताये जाने के बावजूद विभाग ने आज तक गुलदार (Leopard)को पकड़ने के लिये कोई पिंजरें की व्यवस्था नही की। उन्होने गुलदार (Leopard) को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाने की मांग की है।