Almora breaking: Leopard killed
अल्मोड़ा। यहा भैसियाछाना विकासखण्ड के कई गांवों में विगत कई समय से आतंक का पर्याय बने गुलदार को शिकारियों ने आखिरकार ढेर कर ही दिया। गुलदार के मारे जाने से वन विभाग ने राहत की सांस ली है।
वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वन विभाग की टीम लगातार गुलदार को ट्रेप कर रही थी और आज शाम शिकारियों की गोली से वह मारा गया।गुलदार को मादा बताया जा रहा है।
हमारी नजर इस खबर पर बनी हुई है। कृपया अधिक जानकारी के लिये देखते रहे उत्तरा न्यूज
कृपया हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें