Almora Breaking- घास काटने गई महिलाओं पर झपटा गुलदार

Almora Breaking- Leopard attacks two women near Sekura अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में गुलदार (Leopard) के बेरोकटोक आवाजाही से लोग दहशत में…

uru biology

Almora Breaking- Leopard attacks two women near Sekura

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में गुलदार (Leopard) के बेरोकटोक आवाजाही से लोग दहशत में है। सुबह के समय फलसीमा में गुलदार के दिखने से दहशत थी। अब गुलदार के दो महिलाओं पर झपटने की खबर आ रही है।

uru advt

जानकारी के मुताबिक फलसीमा निवासी चंपा देवी 32 वर्ष) पत्नी तथा अनीता देवी (33 वर्ष)पत्नी पान सिंह फलसीमा और सैकुड़ा के बीच घास के लिये गई थी कि गधेरे के पास घात लगाकर बैठे गुलदार दोनो महिलाओं के उपर झपट गया।

almora breaking घास काटने गई महिलाओं पर झपटा गुलदार

आसपास से गुजर रहे लोगों को वहां से गुजर रहे वाहन में बैठे लोगों के हो हल्ला करने पर गुलदार वहां सें भाग निकला। अनीता के कलाई और मुंह पर खरोंच आई है। जबकि चंपा देवी के गले में चोट है। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया है। लोगों ने व​न विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाने की मांग की हैै।

गौरतलब है कि नगर से सटे इलाकों में गुलदार की आवाजाही लगातार तेज हो रही है। हालत यह है कि दिन के समय भी गुलदार को बेरोकटोक इधर उधर घूमते देखा जा सकता है। लोगों की माने तो फलसीमा इलाके के आसपास 4 गुलदार घूम रहे है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw