Almora Breaking : पेड़ से गिरा मजदूर, अस्पताल भर्ती

Almora breaking: laborers fell from tree, hospitalized अल्मोड़ा, मंगलवार 19 मई 2020,breaking अल्मोड़ा। यहां पेड़़ में पशुओं के लिये पत्तिया तोड़ रहा मजदूर गिरने से…

Almora Breaking Laborer fell from the tree hospitalized

Almora breaking: laborers fell from tree, hospitalized

अल्मोड़ा, मंगलवार 19 मई 2020,breaking

अल्मोड़ा। यहां पेड़़ में पशुओं के लिये पत्तिया तोड़ रहा मजदूर गिरने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

यह घटना 19 मई मंगलवार सांय 6:30 बजे की है। एनटीडी में नेपाल के कैलाली का रहने वाला रमेश धामी आयु 46 वर्ष पुत्र लाल बहादुर यहां एनटीडी में लकड़ी टाल के पास रहता है। शाम को वह पेड़ पर चढ़कर पड़ोस के एक परिवार के मवेशियों के चारे का इंतजाम कर रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जमीन में आ गिरा।

आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड के लोगों की मदद से उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल की ईएमओ डॉ सना ने बताया कि घायल की हालत अब ठीक है और उसका एक्सरे कराने के बाद चोट की गंभीरता का पता चल सकेगा।