अल्मोड़ा ब्रेकिंग: केमू की बस ने मारी बाईक सवार समाचार पत्र विक्रेता को टक्कर

अल्मोड़ा। एक दुखद् घटनाक्रम में प्राइवेट बस एजेंसी केएमओयूलि की बस ने समाचार पत्र विक्रेता को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना गुरूवार सुबह 9…

अल्मोड़ा। एक दुखद् घटनाक्रम में प्राइवेट बस एजेंसी केएमओयूलि की बस ने समाचार पत्र विक्रेता को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना गुरूवार सुबह 9 बजे के आसपास की है। यहा समाचार पत्र वितरण का कार्य करने वाले राजेन्द्र सिंह लटवाल का धारानौला में कुछ सामान आया था। वह बाईक से धारानौला स्टेशन आये। और इसके बाद धारानौला स्टेशन से सामान लेकर करबला की ओर बाईक से रवाना हुए। पवार मार्केट के पास एक तेज रफ्तार केमू की बस ने उन्हे टक्कर मार दी। टक्कर से श्री लटवाल नीचे गहरे गडढे में जा गिरे।

https://uttranews.com/2019/07/03/t-ten-cricket-comptition/

सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष सिकंदर पवार ने अन्य लोगों की मदद से उन्हे बाहर निकाला और बेस अस्पताल पहुंचाया। टक्कर मारने के बाद बस चालक वहा नही रूका बल्कि और ज्यादा रफ्तार से वाहन को आगे ले गया। फिलहाल श्री लटवाल बेस अस्पताल में भर्ती है। मुंह में काफी चोटे गाई है। समाचार पत्र विक्रेता भुवन जोशी, तारा दत्त बौड़ाई, आनंद सिंह, मदन तिवारी आदि ने दोषी ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

https://uttranews.com/2019/07/04/almora-gave-a-final-farewell-to-his-red-in-a-fierce-atmosphere/