अल्मोड़ा। जनपद में लगातार हो रही वर्षा व शीतलहर की स्थिति तथा भारत मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा प्रेषित मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार यानि 30 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जनपद में लगातार हो रही वर्षा व शीतलहर को देखते हुए डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए है।