अल्मोड़ा जनपद में रानीखेत उपमंडल में सड़क में गुलदार का शव बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत हुई हो। मामला जालली-मासी रोड पर खिरखेत के पास का है, यहां सुबह के समय लोगो ने झलोड़ी ग्राम सभा अंतर्गत बीच सड़क में गुलदार का शव देखा। गुलदार का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर गयी और शव को कब्जे में लेकर जानकारी ली। मृत गुलदार के शरीर पर गहरे घाव दिखाई दे रहे थे और पेट भी फटा हुआ था।
मौके पर टीम के साथ पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा ने आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत की आशंका जताई है। बताया कि गुलदार के शव में नाखूनों और दांतों के गहरे घाव दिखाई दे रहे हैं और इसके साथ ही उसका पेट भी फटा दिख रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा ने बताया कि गुलदार के शव के पोस्टमार्टम की तैयारियां की जा रही हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को विभागीय नियमो के अनुसार नष्ट किया जाएगा। बताया कि गृत पाए गए गुलदार के नाखून सहित सभी अंग सुरक्षित हैं। नर गुलदार की उम्र लगभग आठ से नौ माह के बीच बतायाी जा रही है।