अल्मोड़ा ब्रेकिंग- रैंगल गांव में 4 बच्चों पर झपटा गुलदार

अल्मोड़ा और इससे सटे क्षेत्रों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला हवालबाग ब्लॉक के रैंगल गांव का…

अल्मोड़ा और इससे सटे क्षेत्रों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला हवालबाग ब्लॉक के रैंगल गांव का है यहां गुलदार ने चंदन कांडपाल के आगंन में बरतन धो रहे चार बच्चों पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि गुलदार कपड़े टांगने के तार से टकरा गया और हो हल्ला होने के बाद घर के लोग बाहर आ गया और गुलदार मौका देखकर वहां से भाग गया।


बताते चले कि गुलदार दो सप्ताह पूर्व चंदन कांडपाल के घर के अंदर घुस गया था और बंधे हुए कुत्ते पर हमला कर दिया था।


क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरूरानी का आरोप है कि गुलदार की आमद के बारे में वन विभाग और प्रशासन को लिखित रूप से सूचना दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाही नही की गयी है और ग्रामीण दहशत के साये में जीने पर मजबूर है।