अल्मोड़ा ब्रेकिंग: स्कूल जाते समय नदी में बही छात्रा, साथी बच्चों ने सूझबूझ से बचाई जान

Almora Breaking: Girl student drowned in river while going to school, fellow children saved her life स्कूल जा रही बालिका नदी में बह गई,साथ के…

IMG 20230726 WA0007

Almora Breaking: Girl student drowned in river while going to school, fellow children saved her life

स्कूल जा रही बालिका नदी में बह गई,साथ के बच्चों ने सुझबुझ से काम लेते हुए उसे बचाया।जानकारी के अनुसार लमगड़ा ब्लॉक के ग्राम ठाना मठेना के शंकर राम की बेटी बालिका ममता आर्या राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनियान में 9 वी कक्षा की छात्रा हैं।
ममता आज सुबह अपने घर ठाना मठेना से अपने भाई और अन्य बच्चों के साथ विद्यालय को जा रही थी कि वह स्कूल जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली सुवाल नदी में बह गई।
बहन को बहता देखकर छठी कक्षा में पढ़ने वाला उसका भाई उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। बच्चों की चीख सुनकर आसपास से ग्रामीण भी मौके पर पहुचे और छात्रा को सुरक्षित नदी से निकाल लिया गया
इधर बालिका के बहने की सूचना पर स्कूल स्टाफ भी मौके पर पहुचा व छात्रा को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना भेजा गया। अस्पताल में छात्रा का उपचार किया जा रहा है।प्रधानाचार्य कैलाश सिंह डोलिया ने बताया कि नदी में पुल नही होने के कारण विद्यार्थियों की जान माल का खतरा बना रहता है,और वर्षा काल मे विद्यार्थियों की उपस्थिति न्यून होने के कारण शिक्षण कार्य भी बाधित रहता है । स्कूल पहुँचने के लिए रास्ते मे सुवाल नदी को पार करके जाना होता है,इस नदी पहले पुल बना हुआ था,लेकिन कई साल पहले पुल बह गया था। इसके बाद से पुल नही बन सका हैं।लोग अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह से नदी को पार करते है।