अल्मोड़ा ब्रेकिंग : रैलाकोट के जंगल में लगी आग

अल्मोड़ा। गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग फिर धधकने लगी है। अभी अभी रैलाकोट गांव के पास जंगल में आग लगने की सूचना…

almora ke relakot ke jungle me lagi aag

अल्मोड़ा। गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग फिर धधकने लगी है। अभी अभी रैलाकोट गांव के पास जंगल में आग लगने की सूचना आ रही है। स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने में एक घंटे से अधिक समय से जुटे हुए है लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुकी है और नियंत्रण में नही आ रही हैै।

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने रैलाकोट स्कूल के पास जंगल में रात के दस बजे के आसपास आग धधकते हुए देखी। उस समय ग्रामीण सोने की तैयारी कर रहे थे । हो हल्ला होने पर ग्रामीण एकठठे हो गये और सभी आग बुझाने की कोशिश में लग गये। लगभग एक घंटे से अधिक समय आग लगे होने से आग और ज्यादा विकराल रूप धारण कर चुकी है और कई चीड़ के पेड़ और अन्य वनस्पतियां आग में जलकर स्वाहा हो चुके है। रात के 11.30 बजे भी रैलाकोट गांव के भास्कर जीना, कमलेश जीना, भूपाल सिंह जीना, एनएस जीना, राजन सिंह जीना आदि ग्रामीण जंगल मेंं फैली आग को काबू करने की जद्दोजहद में लगे थे।