Almora breaking- संदिंग्ध परिस्थितियों में कार में लगी आग, एक की मौत, दूसरा घायल

अल्मोड़ा, 29 अक्टूबर 2021 यहां संदिग्ध परिस्थितयों में कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।…

रामनगर

अल्मोड़ा, 29 अक्टूबर 2021

यहां संदिग्ध परिस्थितयों में कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को अल्मोड़ा अस्पताल के लिये रेफर किया गया हैं।


जानकारी के मुताबकि अलसुबह चार बजे अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग पर एक कार सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे जा गिरी। जब लोगों ने नीचे जाकर देखा तो इसमें बैठा एक व्यक्ति बुरी तरह से जलकर मर चुका था, जबकि एक दूसरा व्यक्ति लगभग 150 मीटर नीचे जा गिरा। लोगों ने घायल को निकालकर अल्मोड़ा अस्पताल के लिये भिजवाया, उसके सर पर गंभीर चोट बताई जा रही है।

almora breaking fire in car suspicious condition


लोगों के अनुसार यह पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। माना जा रहा है कि किसी ने उक्त व्यक्ति को मारकर कार के अंदर उसे जला ​दिया और फिर कार को ​नीचे गिरा दिया। दूसरे व्यक्ति के भी घायल होने के कारण कुछ पता नही चल सका है। मौके पर फोरसिंग टीम को बुलाया गया है।