अल्मोड़ा ब्रेकिंग- रामकृष्ण आश्रम के नीचे लगी आग, शटरिंग का गोदाम स्वाहा

अल्मोड़ा में रामकृष्ण आश्रम के नीचे आग लगने से शटरिंग का गोदाम स्वाहा हो गया। घटना शाम के 3 बजे के आसपास की बताई जा…

अल्मोड़ा में रामकृष्ण आश्रम के नीचे आग लगने से शटरिंग का गोदाम स्वाहा हो गया। घटना शाम के 3 बजे के आसपास की बताई जा रही हैं।


आग करबला बेस रोड में सड़क से नीचे लगी,आग की लपटे इतनी भयावह थी कि आग सड़क से ऊपर की तरफ ब्राइट इन कॉर्नर स्थित रामकृष्ण आश्रम परिसर के पास पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया।
इधर करबला-बेस रोड पर शटरिंग का गोदाम भी इस आग की चपेट में आ गया और इसमें रखा सामान स्वाहा हो गया।


इधर आग मिलने की सूचना पर वन बीट अधिकारी पूनम पंत मौके पर पहुंची और फायर वाचर मोहन सिंह,हरीश खोलिया की मदद से आग को आवासीय इलाके में जाने से बुझाया।