अल्मोड़ा ब्रेकिंग — रानीखेत अस्पताल के पास लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक

सुबह—सुबह रानीखेत नगर के राजकीय चिकित्सालय के निकट मीना बाजार में आग लगने से लाखों का सामान खाक हो गया। घटना रात्रि साढे तीन बजे…

सुबह—सुबह रानीखेत नगर के राजकीय चिकित्सालय के निकट मीना बाजार में आग लगने से लाखों का सामान खाक हो गया।


घटना रात्रि साढे तीन बजे की है, आग से करीब 7-8 दुकान जल कर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था।कई कुकिंग गैस सिलेंडर फटने से आग ने और ज्यादा विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने करीब 2 घंटे मे आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रु के नुकसान की आंशका हैं।