अल्मोड़ा ब्रेकिंग— COVID—19 जांच के लिए भेजे गए सभी 10 सैंपलों (Samples) की रिपोर्ट नेगेटिव, पढ़ें पूरी खबर

दिनांक 01, मई 2020अल्मोड़ा के लिए एक बार फिर राहत भरी है. कोरोना वायरस (COVID—19) जांच के लिए भेजे गए सभी 10 सैंपलों की रिपोर्ट…

दिनांक 01, मई 2020
अल्मोड़ा के लिए एक बार फिर राहत भरी है. कोरोना वायरस (COVID—19) जांच के लिए भेजे गए सभी 10 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.

दरअसल, बीते दिनों ऋषिकेश से लौटे 9 युवकों व ताड़ीखेत ब्लाक निवासी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक अधेड़ यानि कुल 10 कोरोना सैंपल बीते गुरुवार को जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है.

जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक ​सभी 10 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले से अब तक 107 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. जिससे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. खबर लिखे जाने तक शुक्रवार यानि आज अल्मोड़ा से कोरोना का कोई सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया है.