अल्मोड़ा में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपित और पीड़िता दोनों नेपाली मूल के है। एक अधेड़ पर आरोप है कि उसने अपने पड़ोस में ही रहने वाली नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि उसके रिश्ते के मामा ने जब यह देखा तो वह चिल्लाया तो आरोपित वहां से फरार हो गया।
आज पीड़िता की मां ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है।