almora breaking- मारपीट प्रकरण में 3 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

अल्मोड़ा में सोमवार की शाम छात्रोंके बीच हुए हिंसक संघर्ष में पुलिस ने 3 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेश कुमार…

All private offices closed in Delhi

अल्मोड़ा में सोमवार की शाम छात्रोंके बीच हुए हिंसक संघर्ष में पुलिस ने 3 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि छात्रों के 2 गुटो में हुए विवाद के बाद 3 छात्रों को को चोट आई थी,उनको कल अस्पताल भर्ती कराया कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में आशीष जोशी,दीपक सिराड़ी और राहुल बिष्ट के खिलाफ धारा 323,504 और धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है,और इस मामले में पूछताछ जारी है।


बताते चले कि सोमवार को छात्रों के 2 गुटों में भिड़ंत के बाद नीरज बिष्ट,गौरव लटवाल और दीपक कैड़ा को घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया था।