अल्मोड़ा ब्रेकिंग- उदयशंकर नाटय अकादमी के पास पलटी कार,महिला घायल

अल्मोड़ाः यहां उदयशंकर नाटय अकादमी के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। कार पलटने से उसमें सवार एक महिला घायल हो…

almora-breaking-car-overturned-near-udayashankar-natya-academy-woman-inj

अल्मोड़ाः यहां उदयशंकर नाटय अकादमी के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। कार पलटने से उसमें सवार एक महिला घायल हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसा शुक्रवार को दिन में हुआ।


शुक्रवार दिन को कार संख्या- यूके 05ई-1215 में सवार होकर भुवन कापड़ी उनकी पत्नी अनीता कापड़ी और बेटा आयुष कापड़ी एनटीडी से नीचे धारानौला होते हुए कैंची मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। अचाचक एनटीडी से नीचे धारानौला मार्ग पर गंगनाथ मंदिर और उदयशंकर नाटए एकादमी के बीच में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार में बैठे लोगों की चीख पुकार मच गई।

उसी समय दूसरे वाहन में सवार उनके परिचित वहां रूके और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल अनीता को जरूरी उपचार दिया। अनीता कापड़ी के सर में तीन टांके लगे है साथ ही हाथ में भी चोट लगी हुई है, जबकि उनके पति और बेटा सुरक्षित है।