Almora Breaking- खाई में गिरी कार,चालक की मौत

अल्मोड़ा (Almora), 3 अक्टूबर 2021 एक कार के खाई में गिरने से अल्मोड़ा (Almora) निवासी चालक की मौत की सूचना हैं। घटना खैरना— रानीखेत मार्ग…

अल्मोड़ा (Almora), 3 अक्टूबर 2021

एक कार के खाई में गिरने से अल्मोड़ा (Almora) निवासी चालक की मौत की सूचना हैं। घटना खैरना— रानीखेत मार्ग में भुजान के पास की है।

यह भी पढ़े

स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार, यहां का है मामला

IPL 2021 स्थगित, खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लिया यह फैसला


जानकारी के अनुसार घटना रात 1:30 बजे के आसपास की हैं, यहां एक वैगनआर कार संख्या गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ की टीम ने खाई में जाकर चालक की खोजबीन शुरू की। टीम को चालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला।


मृत चालक 27 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र मनोज कुमार अल्मोड़ा नगर के ओढ़खोला मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर याद किए गए महात्मा गांधी@uttranews