Almora breaking – Cantor crashes, driver dies
अल्मोड़ा (almora)। यहां अल्मोड़ा (almora) जनपद के दन्या के पास एक कैंटर दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत की सूचना हैै। कैंटर पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक कैंटर संख्या यूके 05 सीए 1562 को लेकर चालक कुंवर राम पुत्र शेर राम निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ में खड़िया लेकर पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को जा रहा था कि ध्याड़ी दन्या रोड में दन्या के पास आटी बैंड के पास यह अनियंत्रित होकर गांव को जाने वाली सड़क में खाई की ओर झुक गया। चालक ने जान बचाने के लिये शीशा तोड़कर बाहर छलाग लगा दी और वह गहरी खाई में जा गिरा।
दन्या थाना प्रभारी संतोष देवरानी ने बताया कि मार्निग वाॅक करने वाले युवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को 5ः15 मिनट पर सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने खाई में जाकर चालक को बाहर निकाला और उसे धौलादेवी अस्पताल लेकर गये वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
corona update — अब बागेश्वर के डीएम और सीडीओ की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजिटिव,पढ़े पूरी खबर
थाना प्रभारी संतोष देवरानी ने बताया कि परिजनों और कैंटर के मालिक को इसकी सूचना दे दी गई है। कैंटर का मालिक दन्या के लिये रवाना हो गया है। उसके आने के बाद शव का पंचनामा भरने की कार्यवाही की जायेगी। रेस्कयू करने वाली टीम में थाना प्रभारी संतोष देवरानी,एसआई सुंदर सिंह और पुलिस टीम के साथ बंसत गोस्वामी शामिल रहे।
यह भी पढ़े
- शादी का मंडप बना रणभूमि, अश्लील टिप्पणी से मचा बवाल, टूट गई बारात
- महाराष्ट्र दंपति ने बयां की आंखों देखी, 20 मिनट की दूरी, गोलियों की आवाज और पीछे मुड़कर नहीं देखा
- Almora:: पहलगाम घटना निंदनीय: बीजेपी ने हताहतों को दी श्रद्धांजलि
- Almora news:: ताड़ीखेत के पजीना गांव निवासी गौरव ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव, यूपीएससी परीक्षा पास की
- जागेश्वर के पास बस रहा है एक नया पर्यटन स्वर्ग, ऐरावत गुफा में छिपी अनकही कहानी