अल्मोड़ा । यहां कोसी— दौलाघट मार्ग पर एक बोलरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गये। वाहन में 7 लोग सवार थे।
अल्मोड़ा (almora) ब्रेकिंग – कैंटर दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
जानकारी के मुताबिक वाहन संख्या यूके 01 टीए- 3414 अल्मोड़ा (almora) से दौलाघट की ओर जा रहा था इसी दौरान मैणी में लीसा फैक्ट्री के पास अचानक विपरीत दिशा से आ रहा मैक्स वाहन बोलेरो वाहन के सामने आ गया। बोलेरों के वाहन चालक नीरज सिंह ने ब्रेक लगाकर वाहन रोकने की कोशिश की लेकिन वाहन खाई में जा गिरा।
Dgp अशोक कुमार की बड़ी कार्यवाही, मुकदमा नहीं लिखने पर अल्मोड़ा के इस पुलिस अधिकारी को किया निलंबित
दुर्घटना में वाहन के आगे बैठी महिला बेहोश हो गई। उक्त महिला के साथ ही एक दूसरी महिला को भी चोट आई है। एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। तीनों घायलों को मैक्स वाहन से जिला अस्पताल भेज दिया गया है। चालक को ज्यादा चोट नही है। जबकि वाहन में सवार दो बच्चे और एक किशोरी सुरक्षित है और यह लोग अपने घर को चले गये है।वाहन में बैठे सभी लोग दौलाघट क्षेत्र के सिलानी गांव के बताये जा रहे है।