Almora Breaking: BJP Candidate Ajay Verma Leads by Over 1400 Votes After Second Round
अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव की काउंटिंग के दूसरे राउंड में भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी अजय वर्मा ने अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। पांच बूथों की गिनती के बाद उनकी बढ़त 1400 से अधिक हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक, अभी इस राउंड में 5 और बूथों की काउंटिंग बाकी है।
मतगणना केंद्र के बाहर माहौल गर्म है और समर्थक अपनी-अपनी पार्टियों की जीत के दावे कर रहे हैं। अगले अपडेट के लिए जुड़े रहें उत्तरा न्यूज से।