परिजनों की डांट से नाराज होकर एक नाबालिक बालक घरवालों को बिना बताए कही चला गया। परिजनों ने उसे बहुत खोजा लेकिन उसका कही पता नही चल सका। थक हारकर परिजनों ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आज सुबह धारानौला से बालक को बरामद कर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई। मामला अल्मोड़ा नगर क्षेत्र का है। कल रात को उसके परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कल रात अल्मोड़ा कोतवाली में एक व्यक्ति पहुंचा और उसने बताया कि उसका 14 वर्षीय भतीजा डांटने से नाराज होकर घर से चला गया। परिजनों के अनुसार बच्चा कुछ चंचल स्वभाव का है और वह घर से 1500 रूपये लेकर कही चला गया।परिजनों के अनुसार उन्होंने उसे कई जगह ढूंढा मगर उसका कही पता नही चल सका।
पुलिस ने नाबालिग बालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही मामले को संवेदनशीलता को देखते हुए कोतवाल संजय पाठक ने हुए सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बालक की तलाश करने को कहा।कोतवाल संजय पाठक खुद भी टीम के साथ बच्चे की तलाश में जुट गए।
पुलिस टीम ने गुमशुदा बालक की सभी संभावित स्थानों, टैक्सी,बस स्टेंड,रैन बसेरा,धर्मशालाओं,होटलो, पार्क आदि में तलाश की। साथ ही आने जाने वाले वाहनों की चैंकिग करते हुए नगर क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की। आज सुबह पुलिस टीम ने गुमशुदा बालक को धारानौला क्षेत्र से सकुशल बरामद करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गुमशुदा नाबालिग बालक के परिजनों ने पुलिस की तत्परता की तारीफ करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया।