अल्मोड़ा ब्रेकिंग— बाजार में गिरकर 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत(Death), अस्पताल में भर्ती नेपाल मूल के अधेड़ ने तोड़ा दम

अल्मोड़ा, 08 मई 2020अल्मोड़ा में आज दो अलग—अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत (Death) हो गई. मृतकों में एक नेपाल का रहने वाला है…

अल्मोड़ा, 08 मई 2020
अल्मोड़ा में आज दो अलग—अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत (Death)
हो गई. मृतकों में एक नेपाल का रहने वाला है जबकि एक जिला मुख्यालय निवासी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के मल्ला जोशी खोला निवासी शाहीद हुसैन (72) पुत्र अजीज हुसैन आज सुबह बाजार में अचानक गिर पड़े. आस पास के व्यापारी उन्हें जिला अस्पताल लाए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत (Death) घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया है.

चिकित्सकों ने बताया​ कि बुजुर्ग को सुबह करीब 8.15 में अस्पताल लाया गया था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.

दूसरा मामला भी जिला अस्पताल का है जहां भर्ती नेपाली मूल के एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई.
दरअसल, बीते गुरुवार की शाम यहां माल रोड में बस स्टेशन के पास सड़क में नेपाल मूल का एक व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा मिला. लोगों ने उसे यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई.

मृतक का नाम हस्त भंडारी बताया जा रहा है. उसकी उम्र करीब 53 वर्ष थी. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.