अल्मोड़ा ब्रेकिंग: 1 लाख 20 हजार की अवैध शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस, यहां ले जायी जा रही थी शराब

अल्मोड़ा। शराब माफियाओं की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे चेकिंग अभियानों के तहत चौखुटिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी व…

apraadh 1

अल्मोड़ा। शराब माफियाओं की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे चेकिंग अभियानों के तहत चौखुटिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी व चौखुटिया पुलिस की संयुक्त टीम ने 40 पेटी अवैध शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख 20 हजार की आंकी जा रही है।

बीते रविवार को एसओजी व चौखुटिया पुलिस ने जालली रोड माॅसी गाॅव को जाने वाले सड़क तिराहे पर वाहन संख्या- यू0पी0-25-डीटी- 5620 इनोवा को चैक किया। वाहन में सवार बरेली उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्म्द रजा खान, अखिल पुत्र रमेश चन्द्र, रूप किशोर पुत्र रामनाथ शर्मा तथा हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी सुवनित पुत्र राम अवतार शुक्ला के कब्जे से 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत 1 ालख 20 हजार रूपये बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष चौखुटिया राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उक्त चारों तस्कर शराब सोनीपत हरियाणा से लाकर राजस्व क्षेत्र जालली तहसील द्वाराहाट क्षेत्र में बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज किया है।
थानाध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि चारों आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा शराब माफियाओं के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी रहेगा। तस्करों को ​कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम में एसआई सुनील धानिक, कांस्टेबल प्रदीप, हर्ष बहादुर, मनमोहन सिंह, भूपेन्द्र पाल आदि मौजूद थे।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page
https://www.facebook.com/www.uttranews/