अल्मोड़ा ब्रेकिंग- जंगल की आग की चपेट में आने से फारेस्ट गार्ड सहित 4 लोग जिंदा जले, 4 को किया गया अस्पताल भर्ती

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां बिनसर सेंचुरी में जंगल की आग की चपेट में आने से फारेस्ट गार्ड सहित 4…

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां बिनसर सेंचुरी में जंगल की आग की चपेट में आने से फारेस्ट गार्ड सहित 4 लोगों के जिंदा जलने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। डीएफओ सिविल सोयम प्रभाग ध्रुव मर्तोलिया ने इस घटना की पुष्टि की है।आग से वन विभाग का वाहन भी जलकर खाक होने की खबर आ रही है। जंगल की आग की चपेट में आने से जिले में 9 लोग अपनी जान से हाथ गंवा बैठे है।


चार लोगों के जिंदा जलने के अलावा ड्राइवर के अलावा 3 लोग भी आग में बुरी तरह झुलस गए। चारों को बेस अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है।