अल्मोड़ा। अलसुबह एक हादसा टल गया। हुआ यह कि अल्मोड़ा स्टेशन की ओर से लक्ष्मेश्वर की दिशा को जा रहा लोडेड ट्रक गुरूरानी आटोमोबाइल्स के पास अचानक अनियंत्रित हो गया। जब तक चालक कुछ समझ पाता ट्रक सड़क किनारे पोल से टकराकर लटक गया। गनीमत रही कि ट्रक नीचे नही गिरा नही तो चालक की जान पर बन सकती थी। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने से यह हादसा हुआ। घटना सुबह 4 बजे की है। अभी मौके पर क्रेन पहुंच गई है और ट्रक को निकाला जा रहा है। ट्रक को ग्राम तोली पो0 जलना लमगड़ा निवासी रमेश सिंह पुत्र दीवान सिंह चला रहा था। ट्रक में हल्द्वानी से बागेश्वर को शराब ले जायी जा रही थी।
अल्मोड़ा ब्रेकिंग — बिजली के पोल से टकराया : ट्रक हादसा टला
अल्मोड़ा। अलसुबह एक हादसा टल गया। हुआ यह कि अल्मोड़ा स्टेशन की ओर से लक्ष्मेश्वर की दिशा को जा रहा लोडेड ट्रक गुरूरानी आटोमोबाइल्स के…