अल्मोड़ा ब्रेकिंग: पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा होने से टला

पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

polic vahan 1

अल्मोड़ा। देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए सरकारी सामान ले जा रहा पुलिस का एक वाहन यहां ​पेटशाल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। ​हादसे के दौरान वाहन में चालक समेत दो पुलिसकर्मी सवार थे। दोनों सुरक्षित है। सूचना पर एनटीडी चौकी पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।

घटना शाम करीब 3 बजे की है। पुलिस का एक वाहन देहरादून से वर्दी समेत अन्य सरकारी सामान लेकर पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ हाईवे में पेटशाल से करीब एक किमी पहले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि चालक से मोड़ पूरी तरह नहीं कटने से वाहन सड़क से करीब 5—6 मीटर नीचे जा​ गिरा। अलबत्ता पेड़ में अटकने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के दौरान वाहन में चालक समेत दो पुलिसकर्मी सवार थे।

मौके पर पहुंचे एनटीडी चौकी प्रभारी संतोष देवरानी ने बताया कि चालक को मामूली चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जबकि दूसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित है। घटना की सूचना लाइन को दे दी गई है। दूसरे वाहन की व्यवस्था की जा रही है। वाहन के पेड़ में रूकने से पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….