अल्मोड़ा। कार के गहरी खाई में गिरने से 1 की मौत की सूचना है जबकि दो लोग घायल बताये जा रहे हैं।
मामला भनोली रोड पर पलौली के पास का हैं, यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास भनोली तहसील के तडक़ोट गांव निवासी पंकज सिंह रावत पुत्र हरीश सिंह कार संख्या यूके 01 सीए 7601 में काफलीखान के लिये चला। उसके साथ कार में तडक़ोट गांव निवासी किरन पुत्री गोपाल सिंह गैड़ा और नंदन उर्फ नंदू भी बैठा था।
भनोली रोड पर अचानक कार अनियंत्रित होकर पलौली के पास 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना पंकज सिंह रावत पुत्र हरीश सिंह ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम मौे पर पहुंची और तीनो घायलों का रेस्क्यू कर धौलादेवी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराय। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पंकज ने दम तोड़ दिया जबकि घायल किरन व नंदू को प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।