अल्मोड़ा:: चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने को मंथन, चितई पंत गॉंव में हुआ फोकस ग्रुप डिस्कशन

Almora: Brainstorming to make the election process transparent, focus group discussion held in Chitai Pant village अल्मोड़ा, 15 अगस्त 2024 उत्तराखण्ड निर्वाचन आयोग की ओर…

IMG 20240815 WA0026 scaled

Almora: Brainstorming to make the election process transparent, focus group discussion held in Chitai Pant village

अल्मोड़ा, 15 अगस्त 2024 उत्तराखण्ड निर्वाचन आयोग की ओर से अर्थ एवं संख्या निदेशालय, देहरादून द्वारा चितई पंत गाँव में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावी एवं पारदर्शी बनाये जाने के उद्ददेश्य से एक विशेष फ़ोकस ग्रुप डिस्क्शन (FGD) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


सर्वप्रथम कार्यक्रम संचालक ज़िला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनु भण्डारी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए FGD कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को लोक सभा चुनाव से पूर्व एवं पश्चात जनपद की प्रत्येक विधानसभा में संचालित बेस लाइन एवं ऐंड लाइन KAP ( ज्ञान दृष्टिकोण एवं अभ्यास) सर्वे एवं FGD के एजेण्डे के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।

IMG 20240815 WA0026

मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी शेर सिंह नेगी द्वारा मतदाताओं को आगे बढ़ कर अपने विचारो को व्यक्त करने के लिए कहा गया। राज्य स्तर पर नामित समन्व्यक अर्थ एवं संख्या अधिकारी गोपाल गुप्ता तथा श्लख़मी चंद द्वारा सभी मतदाताओं के साथ चुनाव से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित बिंदुओं पर मतदाताओं के महत्वपूर्ण विचार, सुझाव प्राप्त किए गए।

उक्त चर्चा में ग्राम प्रधान, अपर संख्या अधिकारी कुंदन लाल , कोमल साह , खीमपाल सिंह सहित कार्यालय के समस्त कार्मिक तथा निर्वाचन कार्यालय के कार्मिक सहित ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।