Almora – यहां अचानक गिरने लगे बोल्डर , रोका गया यातायात

अल्मोड़ा में ​सैकुड़ा के पास अचानक पहाड़ी से बोल्डर नीचे सड़क में गिरने लगे। बोल्डर गिरने के कारण यातायात को रोक दिया गया हैं। जानकारी…

Almora- Boulders suddenly started falling here, traffic stopped

अल्मोड़ा में ​सैकुड़ा के पास अचानक पहाड़ी से बोल्डर नीचे सड़क में गिरने लगे। बोल्डर गिरने के कारण यातायात को रोक दिया गया हैं।


जानकारी के अनुसार सैकुड़ा बैंड में नवनिर्मित पार्किंग के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरकर सड़क में आ गये। बताते चले कि यहां पर कुछ समय पूर्व पार्किंग बनायी गयी है और अवैज्ञानिक तरीके से की गयी कटिंग के कारण आये दिन इस जगह पर पत्थर गिरने लगते हैं।


​पत्थर लगातार आने से वहां से गुजरने वाले वाहनो को रोक दिया गया है। मौके पर जेसीबी भेजी गयी है।