Almora – यहां अचानक गिरने लगे बोल्डर , रोका गया यातायात

अल्मोड़ा में ​सैकुड़ा के पास अचानक पहाड़ी से बोल्डर नीचे सड़क में गिरने लगे। बोल्डर गिरने के कारण यातायात को रोक दिया गया हैं। जानकारी…

Almora- Boulders suddenly started falling here, traffic stopped

अल्मोड़ा में ​सैकुड़ा के पास अचानक पहाड़ी से बोल्डर नीचे सड़क में गिरने लगे। बोल्डर गिरने के कारण यातायात को रोक दिया गया हैं।

Almora Boulders suddenly started falling here traffic stopped 1


जानकारी के अनुसार सैकुड़ा बैंड में नवनिर्मित पार्किंग के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरकर सड़क में आ गये। बताते चले कि यहां पर कुछ समय पूर्व पार्किंग बनायी गयी है और अवैज्ञानिक तरीके से की गयी कटिंग के कारण आये दिन इस जगह पर पत्थर गिरने लगते हैं।


​पत्थर लगातार आने से वहां से गुजरने वाले वाहनो को रोक दिया गया है। मौके पर जेसीबी भेजी गयी है।