Almora- रापण गांव में दबे दो बच्चों के शव निकाले, पत्रकार नेगी की तलाश जारी

अल्मोड़ा जिले के रापण गांव में दबे दो बच्चों के शव बरामद हो गये हैं।जबकि पत्रकार आनंद नेगी की तलाश जारी है। पत्रकार नेगी लंबे…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

अल्मोड़ा जिले के रापण गांव में दबे दो बच्चों के शव बरामद हो गये हैं।जबकि पत्रकार आनंद नेगी की तलाश जारी है। पत्रकार नेगी लंबे समय तक अमर उजाला से जुड़े रहे, वर्तमान में वह सीएनई न्यूज पोर्टल के साथ जुड़े हुए थे।


विगत रात्रि में भिकियासैण तहसील के ग्राम रापड़ में पत्रकार आनंद सिंह नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी के मकान में भूस्खलन का मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
मकान के मलबे में वर्षीय आनंद सिंह नेगी (62) उनकी पत्नी उषा (55), पोती किरण (16 ) और पोता तनुज (12) मलबे में दब गये थे। ग्रामीणों ने रात्रि में उनकी पत्नी को सकुशल मलबे से बाहर निकाल दिया था।


आज सुबह पुलिस,राजस्व विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने किरण व तनुज को मृत अवस्था में बाहर निकाल लिया। लेकिन पत्रकार आनंद नेगी अभी भी मलबे में दबे हुए है। मौके पर बचाव कार्य जारी हैं।