Almora: Blood donation camp organized in Karnatakakhola, many youth donated blood
अल्मोड़ा, 08 अक्टूबर 2022- कर्नाटक खोला लोअर माल रोड में पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के कैंप कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
कर्नाटक ने बताया कि ब्लड बैंक अल्मोडा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोडा ने आग्रह किया गया था कि वर्तमान समय में चिकित्सालयों में रक्त की कमी है जिसे देखते हुये इस शिविर को आयोजित किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में भी अनेकों युवाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और शिविर को सफल बनाया ।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने स्वयं भी ब्लड डोनेट किया । उन्होने कहा कि रक्त दान सबसे महान दान है, रक्त का कोई विकल्प नहीं है । रक्त की कमी को रक्तदान के साथ ही पूरा किया जा सकता है ।
श्री कर्नाटक ने जोर देते हुये कहा कि हमें स्वयं रक्तदान करने के साथ- साथ समाज के लोगों खासकर युवाओं को रक्तदान करने के लिये जागरूक करना चाहिये ताकि किसी जरूरतमंद को रक्त के अभाव में अपनी जिंदगी न गंवानी पडे । उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित किये जाने पर बल दिया ।
इस रक्तदान शिविर में अल्मोडा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम ने रक्त एकत्रित किया तथा इस शिविर के सफल आयोजन हेतु श्री कर्नाटक को धन्यवाद प्रेषित किया ।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता किशन गुरूरानी, डा. आरएस शाही,शुभम, महेंद्र सिंह बिष्ट, संजय, खीमानंन्द कांडपाल, मनोज बिष्ट (भय्यू), डा.करन कर्नाटक, रमेश चंद्र जोशी, देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक , महेश चन्द्र कर्नाटक, गोपाल मोहन भट्ट, अशोक सिंह, रोहित शैली,नरेश चंद्र जोशी, अमर बोरा,गौरव अवस्थी, भुपेंद्र भोज, हेम जोशी, हनी वर्मा, अभिषेक बनौला, प्रकाश मेहता, रश्मि काण्डपाल, हर्षिता तिवारी, भावना काण्डपाल सहित स्थानीय वरिष्ठजन उपस्थित रहे।