almora -सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम में धूम धाम से मना आशीर्वाद समारोह

अल्मोड़ा। संकुल केन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में कक्षा 5 के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह मनाया गया। साथ ही होलिकोत्सव कार्यक्रम भी मनाया गया…

IMG 20240321 WA0030

अल्मोड़ा। संकुल केन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में कक्षा 5 के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह मनाया गया।

साथ ही होलिकोत्सव कार्यक्रम भी मनाया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम जोशी ने माँ शारदा की प्रतिमा पर दीपप्रज्ज्वलन कर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा जो भी संस्कार विद्यार्थियों को प्रदान किये गये हैं उन्हें आजीवन अपनाये. अपने माता, पिता और गुरु का सम्मान एवं आज्ञा का पालन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने होली की बधाई देकर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा होली के गीत गाये गये। आशीर्वाद समारोह में कक्षा चार के विद्यार्थियों ने कक्षा पांच के विद्यार्थियों को अपनी तरफ से सप्रेम भेंट में गिप्ट प्रदान किया।

इस दौरान शिक्षकों में केदार दत्त मिश्र विनोद जोशी, महेश जोशी, नवीन जोशी, हरीश मेहता, राजेश लोहनी, लता पाठक ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन नेहा पन्त व दिव्यांशी ने किया।