कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को झेलनी पड़ी बिजली की बेवफाई,आधे शहर नें दोपहर से ब्लैक आउट

अल्मोड़ा : कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों बुधवार को दोपहर बाद ब्लैक आउट का सामना करना पड़ा आधे शहर की बत्ती अचानक गुल…

अल्मोड़ा : कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों बुधवार को दोपहर बाद ब्लैक आउट का सामना करना पड़ा आधे शहर की बत्ती अचानक गुल हो गई। बिजली विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई। लेकिन इसके बाद भी देर रात तक बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। जिस कारण कड़ाके की ठंड में लोगों को ठिठुरने को मजबूर रहे |
बुधवार को अल्मोड़ा में मौसम का मिजाज बदला हुआ था। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। जिस कारण लोग इलेक्ट्रानिक उपकरणों के सहारे ठंड से बचने का प्रयास करते रहे। लेकिन दोपहर बारह बजे के बाद अल्मोड़ा के नंदा देवी, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, लाला बाजार, दुगालखोला, धारानौला, नरसिंहबाड़ी, डुबकिया, राजपुरा, जौहरी बाजार, पुलिस लाइन, ढूगांधारा समेत अनेक इलाकों में बत्ती अचानक गुल हो गई। जिस कारण लोगों को कड़ाके की ठंड में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग के अधिकारियों से बिजली आपूर्ति न होने की शिकायत भी की गई। लेकिन इसके बाद भी देर रात तक बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। इधर अधिशासी अभियंता डीडी पांगती का कहना है कि बिजली आपूर्ति करने के प्रयास किए जा रहे हैं।