Almora: BJP workers remember Dr. Ambedkar
अल्मोड़ा, 14 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr. Ambedkar)की 131 वी जयंती के अवसर पर चौघानपाटा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान के लिए याद किया गया ।
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बाड़ी बगीचा राजपुरा में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया यहां पर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ व बाबासाहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई ।
इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि बाबा साहब ने विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण कर देश के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा समाज के शोषित व वंचित वर्ग को शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो का मूल मंत्र दिया जिसका वर्तमान समाज में क्रांतिकारी प्रभाव दिखाई दे रहा है ।
बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद सिंह पिलखवाल ने कहा की हम सबको बाबासाहेब के बताए आदर्शो पर चलना चाहिए ताकि उनकी समतामूलक समाज की संकल्पना साकार हो सके ।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि बाबासाहेब का देश के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पंच तीर्थ के रूप में उनकी जन्मभूमि महू में भव्य स्मारक का निर्माण करवाया उनकी शिक्षा भूमि लंदन में अंबेडकर मेमोरियल का निर्माण करवाया नागपुर स्थित उनकी दीक्षाभूमि को ऐतिहासिक स्थल के रूप में विकसित किया तथा दादर मुंबई स्थित उनकी समाधि स्थल को चैत्यभूमि को विकसित करने का कार्य किया ।
तथा नई दिल्ली में अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण करवाया गया मुख्य वक्ता अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर आर्य ने उनके जीवन परिचय को विस्तार पूर्वक बतलाया तथा उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया ।
विचार गोष्ठी को कार्यक्रम के जिला संयोजक नवीन प्रसाद आगरी जिला सोशल मीडिया प्रभारी पूनम पालीवाल वरिष्ठ भाजपा नेत्री लता पांडे ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार ने किया इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद सिंह पिलखवाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत ,जिला मंत्री विनीत बिष्ट, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर आर्य, नगर महामंत्री मनोज जोशी, संजय शाह रिक्खू , जिला कोषाध्यक्ष तुषार कांत साह, लीला बोरा , लता पांडे, पूनम पालीवाल, बीना नयाल, चन्द्रा जोशी, अजय वर्मा, रमेश मेर, कृष्ण बहादुर सिंह, नरेंद्र प्रसाद आगरी , अजित पवार, सुनील कुमार जोशी ,राजेंद्र प्रसाद , आशीष गुरुरानी, पीयूष कुमार, मुकुल कुमार, सलमान अंसारी ,दानिश अंसारी, दिशांत पवार, निखिल टम्टा ,नितिन कुमार आर्य, शिवम कुमार ,चंद्र प्रकाश आर्य , संजय कुमार ,रवि कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।