अल्मोड़ा, 07 फरवरी 2022, भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा और कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार तेज कर दिया है।
कैलाश शर्मा के प्रचार में कार्यकर्ताओं ने मटेला पसेड़ सुनोला आदि गांवों में सघन प्रचार किया और मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इधर पूर्व में प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने कसून, पिल्खा, खनून ,मलेरा, पाखुड़ा, हवालबाग आदि क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने हेतु लोगों से अपील की। कार्यकर्ताओं का दावा है कि जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में लोग भाजपा को समर्थन देने पहुंचे और कई ने बीजेपी की सदस्यता भी ली।
इस मौके पर मटेला के पूर्व प्रधान संजय बिष्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील बिष्ट,सुनील नेगी,गोपाल बिष्ट, गोविन्द बिष्ट, प्रकाश, सूरज, गुड्डू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।