अल्मोड़ा:: लक्ष्मेश्वर से बाइक चुराने वाले पकड़े गए, बाइक भी बरामद

Almora: Bike stealers caught from Lakshmeshwar, bike also recovered कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी का किया अनावरण, 2 युवक गिरफ्तार,चोरी की गई बजाज पल्सर…

IMG 20240720 WA0012 1

Almora: Bike stealers caught from Lakshmeshwar, bike also recovered

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी का किया अनावरण, 2 युवक गिरफ्तार,चोरी की गई बजाज पल्सर मोटरसाईकिल बरामद
शौक पूरा करने के लिए चुराई थी बाईक,पहुंचे सलाखों के पीछे

अल्मोड़ा, 20 जुलाई 2024- लक्ष्मेश्वर भैरव मंदिर के समीप घर के नजदीक पार्क की गई बाइक चोरी की घटना का अनावरण हो गया है, पुलिस ने बागेश्वर के दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए बाइक बरामद कर ली है।


बीते 18 जुलाई को लक्ष्मेश्वर भैरव मन्दिर के पास निवासी गोविन्द सिंह अल्मोडा ने थाना कोतवाली में लिखित तहरीर दी कि उनकी मोटर साईकिल बजाज पल्सर नंबर यूके 01पी-1746 को रात्रि में लक्ष्मेश्वर के पास से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी है।
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा धारा 303(2) BNS के अन्तर्गत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।


एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को चोरी का शीघ्र अनावरण कर मोटर साईकिल की बरामदगी व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में गठित कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा खोजबीन शुरु की गई।


कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन व ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए 19 जुलाई को उल्का मंदिर शैल बैंड से चोरी में संलिप्त 2 युवको से चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई।चोरी के सफल अनावरण में प्रभारी एसओजी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एसओजी अल्मोड़ा की टीम द्वारा भी सहयोग दिया गया।


पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि शौक पूरा करने के लिये उन्होनें यह बाइक चुराई थी।
बरामदगी-
बजाज पल्सर बाईक
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम

  1. हर्षित लोहनी उम्र-19 वर्ष पुत्र अनिल लोहनी निवासी ग्राम दर्शानी पोस्ट गरुड थाना वैजनाथ जिला बागेश्वर
  2. रवि थापा उम्र-18 वर्ष पुत्र शंकर थापा निवासी टीट बाजार गागरी गोल थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर
    गिरफ्तार करने वाली कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम-

    1- अपर उपनिरीक्षक अवतार सिंह
    2-कांस्टेबल सूरज प्रकाश
    3-कांस्टेबल हरीश राठौर