अल्मोड़ा​ बिग ब्रेकिंग : छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को मिली जमानत

अल्मोड़ा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को जमानत दे दी है। ज्ञातव्य…

अल्मोड़ा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को जमानत दे दी है। ज्ञातव्य हो कि सोबन सिह परिसर में हुए बवाल के बाद परिसर निदेशक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को गिरफ्तार कर लिया था और धारा 307 जैसी संगीन धारा सहित 285, 353, 506, 186, 341 धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को दीपक की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ​मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने दीपक पर लगाई धाराओं में 307 को हटा दिया था और जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

दीपक की पैरवी अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा, दीवान सिंह बिष्ट, विनोद फुलारा और हिमांशु ने की।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page
 https://www.facebook.com/www.uttranews/

https://uttranews.com/2019/11/19/flood-of-resignations-in-almora-campus-dsw-and-procter-board-resign/