नैनीताल, 28 मई 2021
नैनीताल हाईकोर्ट ने अल्मोड़ा के सिविल जज सीनियर डिवीजन रहे अभिषेक कुमार श्रीवास्तव का निलंबन आदेश वापस लेते हुए उन्हे बहाल कर दिया है।
बताते चले कि 22 फरवरी को नैनीताल हाईकोर्ट (High Court) के रजिस्ट्रार धनंजय चतुर्वेदी के आदेश के अनुसार कहा गया था कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अभिषेक कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ हाईकोर्ट को एक शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्हे निलंबित कर दिया गया था।
अब हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच करवाई तो उन पर दोष सिद्व नही हुआ। और अब नैनीताल हाईकोर्ट ने जज अभिषेक कुमार श्रीवास्तव का निलंबन आदेश वापस लेते हुए उन्हे बहाल कर दिया है। जज को चतुर्थ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, देहरादून के पद पर बहाल किया गया है।
संबधित खबर