Almora- भारतखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय, अल्मोड़ा ने जारी किए परीक्षा आवेदन

अल्मोड़ा। 19 अगस्त 2022- भारतखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय, जाखनदेवी, अल्मोड़ा केंद्र में भारतखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ से वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022 के लिए संस्थागत एवं…

News

अल्मोड़ा। 19 अगस्त 2022- भारतखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय, जाखनदेवी, अल्मोड़ा केंद्र में भारतखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ से वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022 के लिए संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म उपलब्ध हो गए हैं। परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है।

महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डा. चंद्र सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि, संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थी दिनांक 22 अगस्त 2022 से कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित फॉर्म शुल्क जमा कर परीक्षा फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।