अल्मोड़ा: चितई गोलू देवता मन्दिर में ​8 जून को आयोजित होगा भण्डारा

अल्मोड़ा,7 जून 2024 न्याय के देवता के रूप में प्रसिद्व चितई गोलू देवता मंदिर में हर साल जून के दूसरे शनिवार को आयोजित होने वाला…

Chitai golu devta

अल्मोड़ा,7 जून 2024 न्याय के देवता के रूप में प्रसिद्व चितई गोलू देवता मंदिर में हर साल जून के दूसरे शनिवार को आयोजित होने वाला भंडारा कल यानि 8 जून को ​आयोजित होगा। इस मौके पर सुबह गोलज्यू देवता की विशेष पूजा अर्चना के बाद भण्डारे का भोग गोलज्यू को अर्पित करने के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएंगा। भण्डारा सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगा।


भण्डारे के आयोजक चितई के व्यवसायी और अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के जिलाध्यक्ष अतुल रूवाली ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में आकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भण्डारे के लिए तैयारियां आज से ही शुरू हो गई है।