Almora :: Basic and Advanced Course of Scout Guide is running in Barakuna
अल्मोड़ा, 23 अक्टूबर 2021- जीआईसी बाराकुना Almora में प्रशिक्षकों के लिए भारत स्काउट एवं गाइड का बेसिक व एडवांस कोर्स चल रहा है। कोरोना काल की अवधि के बीच यह पहला आफ लाइन प्रशिक्षण है।
इसमें अल्मोड़ा जिले के सभी ब्लाँकों के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रादेशिक स्काउट कमीश्नर राम सिंह नेगी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त जगन्नाथ गोस्वामी, मोहन चन्द्र भट्ट आदि ने कार्यक्रम का आरंभ किया।
इस प्रशिक्षण में स्काउट गाइड के सिद्धांत, उद्देश्य, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा आदि सोपानों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर पूरन चन्द्र पांडे, कैलाश जोशी, शेर राम टम्टा, शंकर भैसोड़ा, रेवती बिष्ट, सरिता कुयाल, मीनाक्षी जोशी, डा.इंदिरा पांडे, ज्योति आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं।