Almora: कोरोना से जंग- हंस फाउण्डेशन ने 48 आक्सीजन कंसंट्रेटर व राजीव श्याम एंड कम्पनी ने बेस चिकित्सालय को 100 आक्सीजन फ्लोमीटर सौंपे

अल्मोड़ा, 15 मई 2021- हंस फाउण्डेशन द्वारा 48 आक्सीजन कंसंट्रेटर बेस चिकित्सालय Almora को सौंपे है। फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा यह कंसंट्रेटर नोडल अधिकारी आक्सीजन…

almora-base-hospital-ko-saupe-oxgen-concentrator

अल्मोड़ा, 15 मई 2021- हंस फाउण्डेशन द्वारा 48 आक्सीजन कंसंट्रेटर बेस चिकित्सालय Almora को सौंपे है। फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा यह कंसंट्रेटर नोडल अधिकारी आक्सीजन सप्लाई डॉ. दीपक मुरारी को हस्तगत किये गए।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम व ईलाज हेतु अति आवश्यकीय उपकरण सीएसआर फण्ड के माध्यम से कई स्वयंसेवी संस्थाओं-काॅरपोरेट समूहों एवं निजी व्यक्तियों द्वारा जिले की सहायता के लिए आगे आ रहे है।
हंस फाउंडेशन द्वारा हस्तगत किए गए आक्सीजन कंसंट्रेटर को बेस चिकित्सालय के कोविड वार्ड में लगाया जायेगा जिससे कोरोना मरीजों को आक्सीजन आपूर्ति की जायेगी। इसके अलावा राजीव श्याम एण्ड कम्पनी द्वारा जनपद को 100 आक्सीजन फ्लोमीटर प्रदान किये गये है।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने हंस फाउण्डेशन व राजीव श्याम एण्ड कम्पनी के इस पुनीत कार्य के लिये जनपद अल्मोड़ा की ओर से उनका हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कई संस्थाएं सीएसआर फण्ड में सहयोग हेतु आगे आ रही है।

उन्होंने बताया कि इसके लिये नोडल अधिकारी सीएसआर राकेश जोशी, समन्वय अधिकारी सीएसआर डॉ. एसके उपाध्याय, प्रियंका सिंह, शिवेन्द्र प्रताप, केएन गहतोड़ी के अथक प्रयासों से यह सम्भव हो पाया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos