अल्मोड़ा, 20 अक्टूबर 2020
Almora- उत्तराखण्ड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी ने मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी भेसियाछाना डीआर लोहिया, प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पाण्डेय के साथ डालाकोट एवं कुंजबरगल ग्राम सभाओं में जाकर मनरेगा, क्षेत्र पंचायत निधि व वित्त आयोग के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
Snowfall- Almora के कई स्थानों में बर्फबारी, तस्वीरों में देखिएं जन्नत सा नजारा
पंचायत घर डालाकोट मे स्थानीय लोगों के साथ हुई बैठक मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पाण्डेय ने जंगली एवं आवारा जानवरो से फसलो को हो रहे नुकसान को देखते हुए मनरेगा द्वारा प्रस्तावित योजनाओ मे फसलो की सुरक्षा हेतु सुरक्षा दीवारो के निर्माण को प्राथमिकता दिये जाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी ने सुरक्षा दीवारों के साथ बंजर पड़ गये खेतो को आवाद करने हेतु मनरेगा मे प्रावधान किये जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने डालाकोट मे बेतरतीब उग आयी कुरी की झाड़ियों के कटान की भी मांग की।
Almora- विकासखंड हवालबाग में 186 लाभार्थियों को दिए गए कृषि ऋण के चेक
बैठक में नवीन डालाकोटी ने वित्तीय वर्ष के छह माह से अधिक समय बीत जाने के बाबजूद मनरेगा योजना के तहत किये गये प्रस्तावो के अभी तक आगणन स्वीकृत न हो पाने का मुद्दा उठाया। कहा कि आगामी छह माह में कैसे ग्राम पंचायत मे सृजित होने वाले 8500 मानव दिवसो का उपयोग किया जा सकेगा विगत वर्षो मे भी इसी प्रकार की हीलाहवाली के चलते मनरेगा के तहत लक्ष्यों को प्राप्त नही किया जा सका है।
इस पर मनरेगा के अवर अभियन्ता संदीप किरमोलिया ने कहा कि धरातलीय आगणन व मनरेगा के अंतर्गत सरकार द्वारा कम्प्यूटरीकृत आगणनों में अन्तर आने के कारण कई योजनाये ऑनलाइन नही हो पा रही है, जिससे योजना के कार्यो की प्रगति धीमी है।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने लगाई ग्राम पंचायत माल (Almora) में चौपाल
ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी से तकनीकी समस्याओं का समाधान अपने स्तर पर करने तथा सक्षम अधिकारियो को लिखे जाने की मांग की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष के शेष माह में विकास कार्यो के क्रियान्वयन मे तेजी लाने हेतु सभी स्तरों पर प्रयास किये जाये।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी इन्तखाब आलम, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, बसन्त पन्त, गीता अधिकारी, मनरेगा सहायक महिपाल सिंह, चन्दन मटेला, ग्राम प्रधान डालाकोट गीता देवी, अर्जुन प्रसाद, थान सिंह, राजेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।