अल्मोड़ा, 10 अप्रैल 2021
अल्मोड़ा (Almora)। उत्तराखण्ड वाल्मीकी कल्याणकारी महासभा ने सरकारी जमीन में रह रहे लोगों को जमीन का मालिकाना हक देने की कवायद शुरू होने का स्वागत किया है।
यहां जारी बयान में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ए.के सिकंदर पवार ने खुशी जताते हुए सरकार का धन्यवाद अदा किया है। पवार ने वर्षों से नगरपालिका की भूमि पर टिन शेड बनाकर रह रहे नगरपालिका के गरीब एवं वाल्मीकी समाज के सफाई कर्मचारियों को भी जमीन का मालिकाना हक दिये जाने की मांग की हैं।
यह भी पढ़े…
Almora- डॉ. प्रभाकर जोशी को मिला इनोवेटिव टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड
Almora- बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
अपने बयान में पवार ने कहा हैं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मांग को गम्भीरता से लेते हुए उत्तराखण्ड में नगरपालिका की भूमि व सरकारी भूमि में बसे हुए गरीब वाल्मीकी समाज के बसे हुए लोगों को मालिकाना हक देने के लिये प्रयास शुरू किए थे।
2016 में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच यह प्रकरण ठण्डे बस्ते में चला गया था। बयान में कहा है कि बीजेपी सरकार ने इसे ठण्डे बस्ते से निकाल कर सरकारी भूमि में बसे हुए लोगों को मालिकाना हक देने की तैयारी कर ली है।
उन्होंने कहा कि मालिकाना हक की मांग को लेकर उत्तराखण्ड वाल्मीकी महासभा ने पूरे उत्तराखण्ड में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किये थे।
यह भी पढ़े…
Almora- नाला निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सभासद ने उठाए सवाल, दिया ज्ञापन
जमीन पर मालिकाना हक दिए जाने की कवायद शुरू होने पर सिकंदर पवार ने बीजेपी सरकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का दिल से आभार व्यक्त करए हुए सरकार से मांग की है कि नगर पालिका की जमीन से बसे हुए वाल्मीकी समाज के बसे हुए लोगों को चिन्हित कर मालिकाना हक देने का प्रयास करें।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos