Almora – Baisie imposed after 105 years in Valsa village, people coming to ask for wishes
अल्मोड़ा, 27 दिसंबर 2020- अल्मोड़ा जिले के वाल्सा गांव में 105 सालों बाद बैसी का आयोजन किया जा रहा है|
धूनी मंदिर में लगी बैसी में गांव के प्रवासी व देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे लोग भागीदारी कर रहे हैं|
और कड़ाके की ठंड भरे मौसम में देव डांगरों से आशीर्वाद लेकर मनौतियां मांग रहे हैं|
पिछले 11 दिनों से प्रतिदिन सुबह शाम लग रही इस बैसी का भंडारा सोमवार को पूर्णाहुति यज्ञ के बाद होगा|
ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लि उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक करें