Almora- वाल्सा गांव में 105 साल बाद लगाई गई बैसी, मनौतियां मांगने पहुंच रहे लोग

Almora

Almora – Baisie imposed after 105 years in Valsa village, people coming to ask for wishes

अल्मोड़ा, 27 दिसंबर 2020- अल्मोड़ा जिले के वाल्सा गांव में 105 सालों बाद बैसी का आयोजन किया जा रहा है|

Almora

धूनी मंदिर में लगी बैसी में गांव के प्रवासी व देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे लोग भागीदारी कर रहे हैं|

Almora- सरिता आर्या मिस फ्रेशर, करन बने मिस्टर फ्रेशर, जयश्री कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्र—छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से बांधा समां

और कड़ाके की ठंड भरे मौसम में देव डांगरों से आशीर्वाद लेकर मनौतियां मांग रहे हैं|

पिछले 11 दिनों से प्रतिदिन सुबह शाम लग रही इस बैसी का भंडारा सोमवार को पूर्णाहुति यज्ञ के बाद होगा|

ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लि उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw