अल्मोड़ा, 26 दिसंबर 2021- अल्मोड़ा के उदीयमान शटलर और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी lakshya senका विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021हुलेवा(स्पेन) में अब तक के सबसे युवा भारतीय पदक विजेता(ब्रॉन्ज मेडल) शटलर बनने पर अल्मोड़ा में खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
अल्मोड़ा की हेमा देवी ने जीता एलईडी टीवी
जिला बैडमिंटन संघ आगामी 28 दिसंबर को उनके अपने गृहनगर अल्मोड़ा पहुंचने पर हार्दिक स्वागत करेगा रविवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम मे आयोजित जिला बैडमिंटन संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया।तय किया गया कि 28 दिसंबर को रॉयल बैंक्वेट हॉल , होटल शिखर अल्मोड़ा में सायं 4 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
बड़ी खबर : उत्तराखंड, यूपी समेत 5 राज्यों में टल सकते है चुनाव, जानिए क्यों
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा, सी एल वर्मा, कोषाध्यक्ष रामअवतार, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, कोषाध्यक्ष नन्दन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी,सुरेश कर्नाटक, जगनमोहन सिंह फर्त्याल, इंस्पेक्टर योगेश उपाध्याय, डाक्टर अखिलेश, डाक्टर नन्दन बिष्ट, डाक्टर मनीष पंत डॉ संतोष बिष्ट , आईडीबीआई बैंक प्रबंधक विनीत गिरि,सुरेन भंडारी, डाक्टर मुकेश सांमत,प्रतीक मेहरा,डॉ दीपक पंत, अमरनाथ सिंह रजवार, हरीश अधिकारी, विनोद जोशी,साज सिंह, अरविन्द जोशी, उपस्थित थे।संचालन डाक्टर संतोष बिष्ट ने किया।