Almora- विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान ने हवालबाग क्षेत्र में विधायक निधि से बांटे आक्सीमीटर

अल्मोड़ा, 25 मई 2021– अल्मोड़ा (Almora) विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड हवालबाग के सभागार में आज एक कार्यक्रम के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने…

almora-asha-karykartiyo-ko-bate-oximeter

अल्मोड़ा, 25 मई 2021अल्मोड़ा (Almora) विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड हवालबाग के सभागार में आज एक कार्यक्रम के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने विधायक निधि से आशा कार्यकर्तियों को आक्सीमीटर का वितरण किया। इन आक्सीमीटरों का प्रयोग लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच करने के लिए किया जाएगा।

विधायक द्वारा ग्राम सभा धारी, ग्राम पंचायत नौगांव (चाण), ग्राम पंचायत गुट ग्राम पंचायत धामस ग्राम पंचायत मटेला अघार, रोन डाल डोबा, रैंगल, सिद्धपुर और देवली में आशा कार्यकर्तियों को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी आशाओं से अनुरोध भी किया कि एक ऑक्सीमीटर गांव के प्रधान को भी उपलब्ध कराया जाए तथा ग्रामीणों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो।

यह भी पढ़े….

Almora- नरेंद्र नाथ गोस्वामी के निधन पर जताया शोक

Almora- मंत्री रेखा आर्या ने की कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा

इस अवसर पर डॉक्टर रंजन तिवारी, खंड विकास अधिकारी हवालबाग, पंकज कांडपाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, मंडल महामंत्री मदन बिष्ट, राहुल सिंह बिष्ट, रवि नेगी, चंदन रावत, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मोहन चौहान, मुकेश पंत, उमेश चंद्र जोशी, जीवन सिंह, धन सिंह रावत सहित आशा फैसिलिटर प्रेमा, तुलसी, नीमा देवी, शांति नयाल, गीता नेगी, विमला डंगवाल पुष्पा कंडवाल, तुलसी देवी, जानकी जोशी, हेमा बिष्ट, कमला रावत, भगवती प्रमोद जोशी, कविता कांडपाल, रमा तिवारी एवं रमा जोशी, दया भाकुनी मुन्नी देवी, मुन्नी बिष्ट उपस्थित रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos