Almora- एसएसजे ​विवि में प्री पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा में फेल विद्यार्थियों की पुर्नपरीक्षा के लिये ऐसे करे आवेदन

एसएसजे ​विवि प्री पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा में फेल विद्यार्थियों की पुर्नपरीक्षा आयोजित कर रहा हैं। इसके लिये विवि की वेबसाइट में जाकर आवेदन किया…

एसएसजे ​विवि प्री पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा में फेल विद्यार्थियों की पुर्नपरीक्षा आयोजित कर रहा हैं। इसके लिये विवि की वेबसाइट में जाकर आवेदन किया जा सकता हैं।

यह जानकारी देते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी ने बताया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री पीएचडी कोर्सवर्क परीक्षा 2021 में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है। बताया कि इसके लिए अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 26 नवम्बर से 7 दिसंबर 2021 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि एलएल.बी.और एलएल.एम.,प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जा चुका है। विद्यार्थी वेबसाइट में अपना नामांकन संख्या और जन्मतिथि अंकित कर अपना परिणाम देख सकते हैं।